जहरीले सर्प को रविवार को धानापुर थाना गाँव भदाहूँ जिला चंदौली निवासी शिव चंद राम सपेरे ने अपने जान को जोखिम में डालकर जहरीले सांप को पकड़ा |
- सांप को पकड़े जाने पर मिल मालिक सहित मजदूरों ने राहत ली की सांस
- जान जोखिम में डालकर शिवचंद सपेरा निशुल्क सांप को पकड़ने का करते हैं काम
Purvanchal News Print / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
Chandauli जनपद में स्थित जय बजरंग उद्योग राइस मिल Jai Bajrang Industries Rice Mill कवई पहाड़पुर में कई दिनों से आतंक मचा रहे जहरीले सर्प Poisonous snakes को रविवार को धानापुर थाना गाँव भदाहूँ जिला चंदौली निवासी शिव चंद राम सपेरे ने अपने जान को जोखिम में डालकर जहरीले सांप को पकड़ा |तब जाकर मिल मालिक महेंद्र यादव सहित वहां कार्यरत मजदूरों ने राहत की सांस ली |यह सर्प कई दिनों से लुका छिपी का खेल कर रहा था |
रविवार की सुबह सपेरे ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर जहरीले सात फुट लम्बे सांप को पकड़ा, तब लोगों ने जाकर राहत की सांस ली | सपेरे शिवचंद यह कार्य निःशुल्क करते हैं कुछ खाने पीने के लिए जो लोग दे देते हैं और उसी पर संतोष करते हैं |वह सांप को कभी मारते नहीं पकडकर सुन सान जगह में छोड़ देते हैं | कहीं भी सूचना पर तुरंत पहुंच जाते हैं | दरअसल , उनका मोबाइल नंबर 8127890714ये है |


