धीना पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली ब्यूरो चीफ दिवाकर राय
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष धीना, भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में दिनांक-01.01.2026 को थाना धीना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमिलिया पुलिया से थोड़ी दूर आगे एक सफेद बोरे में देशी शराब रखकर नये वर्ष पर पार्टी करने वाले लोगो को बेच रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा इमिलिया पुलिया से थोड़ी दूर आगे एक व्यक्ति को एकबारगी दबिश देकर एक सफेद बोरी के साथ पकड़ लिया गया। सफेद बोरी की तालाशी से 90 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक पाऊच की मात्रा 200 M.L. कुल 18 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान नाम बगेदू शाह पुत्र स्व0 सरजू शाह निवासी ग्राम इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.बगेदू साह पुत्र स्व0 सरजू शाह निवासी ग्राम इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष
बरामद का विवरण-
90 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक पाऊच की मात्रा 200 M.L. कुल 18 लीटर अवैध देशी शराब
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 ताराचन्द सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
3.का0 घनश्याम थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

