धानापुर के डबरिया ग्राम में ट्यूबवेल की बदहाल व्यवस्था से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
नालियां झाड़ झंझाट से पटी, किसान परेशान
Purvanchal News Print/ Chandauli : धानापुर विकासखंड अंतर्गत डबरिया ग्राम 150 एमजी (ट्यूबवेल) की बदहाल व्यवस्था से किसान भारी परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि ट्यूबवेल से पानी भरने में लगातार दिक्कत हो रही है, वहीं ऑपरेटर कभी भी समय पर नहीं आते हैं, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
बागवानी ने बताया कि कई बार घंटों इंतजार के बाद भी ऑपरेटर नहीं पहुंचता, जिससे खेतों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच जाती हैं।
किसानों का कहना है कि जिम्मेदारों को बार-बार राने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी के साथ ग्राम पंचायत में नाली सफाई के नाम पर धन निकासी किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
बागवानी के अनुसार नाली सफाई का कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं, लेकिन कागजों में कार्य पूर्ण दिखा दिया गया। इससे बागवानी में भारी संचयन व्याप्त है। सबसे चिंताजनक स्थिति ट्यूबवेल परिसर की है, जहां अगल-बगल झाड़-झंखाड़ और गंदगी फैली हुई है।
रात के समय पानी भरने जाने वाले किसानों को सांप-बिच्छू के काटने का भय बना रहता है। बालों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई नहीं कराई गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नलकूप 150 MG के नियमित संचालन की व्यवस्था की जाए, ऑपरेटर की स्थायी तैनाती हो ट्यूबवेल परिसर की तत्काल सफाई कराई जाए तथा नाली सफाई में हुई अनियमितता की निष्पक्ष जांच कर सतत पर कठोर कार्रवाई की जाए।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन किसानों की इस गंभीर समस्या पर कब तक बौद्धिक लेता है।

