उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में एक साथ 6:00 बजे जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा समस्त तैयारी की गई.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में एक साथ 6:00 बजे जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा समस्त तैयारी के साथ केन्द्रीय विद्यालय मानसनगर प्रांगण में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
जिसमें नागरिक सुरक्षा विभाग के कन्ट्रोल रूम द्वारा हवाई हमले का पहला पीला संकेत जारी किया गया, इसके बाद लाल संकेत जारी करते ही सायरन कि आवाज से जनपद के समस्त अद्यौगिक संस्थानों एवं आमजनमानस को सचेत किया गया।
हवाई हमले के लाल संकेत के साथ सायरन कि आवाज बजते ही नगर की सभी लाईटे काट दी गयी तथा सभी मॉक ड्रिल के प्रतिभागियों ने सुरक्षित जगह पर शरण लेने के साथ ही सेल्टर लिया गया। इसके तत्काल बाद ही दुश्मनों द्वारा क्षेत्र में फाईटर प्लेनों एवं बम बरसक विमानों द्वारा बम तथा मिसाईले गिराई गयी। जिसमें आमजनमानस को नुकसान एवं कई भवन ध्वस्त हो गयी।
कुछ देर बाद ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हरा संकेत जारी किया गया हरा संकेत जारी होते ही ऊची आवाज में सायरन की आवाज प्रसारित की गयी कि अब हवाई हमले क्षेत्र में नहीं होंगे। ऑल किल्यर की आवाज के संकेत जारी होने के उपरान्त विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी।
हरा संकेत के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के टीमों द्वारा अपने क्षेत्र का मुआने करते ही नागरिक सुरक्षा एवं आमदा मित्रों द्वारा छोटी आगों पर एक्सटिंगुशर एवं विभिन्न विधियों द्वारा आग का शमन किया गया। तद्क्रम में अग्निशमन विभाग के फायर टेण्डर द्वारा भवन में लगें बड़ी आग पर काबू किया गया।
नागरिक सुरक्षा के प्राथमिक चिकित्सा टीम द्वारा घायलों को विभिन्न विधियों से घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया किया गया तथा गम्भीर रूप से घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया। रास्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा ध्वस्त भवनों से घायलों को निकाला गया घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भेजा गया। राहत एवं बचाव कार्य स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरेकेटिंग किया गया एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रण किया गया। उक्त मॉक ड्रिल में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा फायर क्षेत्रों में विभिन्न उपकरणों द्वारा आग न होने का संकेत दिया गया। उक्त मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिध के साथ ही NCC, स्काउट एवं गाईड अन्य संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
