Prime Minister's Housing Scheme -शहरी के दूसरे चरण में आवेदकों द्वारा भरे जा रहे आन लाईन आवेदन पत्रों की गहन जाँच नगर निकाय और तहसील के द्वारा की जा रही है।
- न.पा.प.पं.दी.द.उ.नगर के 316, न.पं.चंदौली के 154, न.पं. चकिया के 111 और न.पं. सैयदराजा के 76 लोग हुए लाभान्वित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
Prime Minister's Housing Scheme शहरी के दूसरे चरण में आवेदकों द्वारा भरे जा रहे आन लाईन आवेदन पत्रों की गहन जाँच नगर निकाय और तहसील के द्वारा की जा रही है। इस प्रक्रिया में पात्र पाए गए जिन आवेदकों के बैंक खातों का वेरिफिकेशन हो चुका है, ऐसे 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लखनऊ में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में आवास निर्माण के लिए रू. एक लाख की प्रथम किश्त जारी की गयी ।
इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखने और सुनने के लिए जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर निकायों के लाभार्थी उमड़ पड़े | प्रसारण के दौरान सभी ने मुख्यमंत्री के भावपूर्ण संबोधन के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के अनुभवों से भी जुड़े रहे। कार्यक्रम में जनपद के 657 आवेदकों के खातों में एक लाख की प्रथम किश्त भेजी गयी, इसमें न.पा.प.पं.दी.द.उ.नगर के 316, न.पं.चंदौली के 154, न.पं. चकिया के 111 और न.पं. सैयदराजा के 76 लोग लाभान्वित हुए ।
कार्यक्रम में Mughalsarai MLA, Mr. Ramesh Jaiswal की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया माननीय अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रदेश और केंद सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों से हो रहे विकास के बारे में अपने विचार रखे और साथ ही जनपद प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी आवेदनों की जाँच में तेजी लाने की अपेक्षा की और आशा की कि जनपद में सभी के सहयोग से हर गरीब पात्र परिवार को आपना पक्का आवास जरूर मिलेगा ।
कार्यक्रम में माननीय विधायक के कर कमलों से उपस्थित पात्र आवेदकों को आवास स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये गए और सभी को पूरे लगन से आवास निर्माण में लग जाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सभी को सरकार की ओर से सभी किश्तें शीघ्र जारी की जा सके |
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, चकिया तहसील के उप-जिलाधिकारी विनय मिश्र, सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय साथ ही शहर मिशन प्रबंधकों, सामुदायिक आयोजकों, सी एल टी सी, जिला समन्वयक और विभिन्न निकाय सहयोगियों ने सक्रिय रूप से समन्वय सहयोग किया गया।
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |


.jpeg)