नौगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें सम्बन्धित अधिकारी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
Naugarh Tehsil सभागार में DM Chandra Mohan Garg व SP Aditya Langhe की अध्यक्षता में District level Sampurn Samadhan का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 प्रार्थना पत्र पड़े 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी समस्याओं को लेकर फरियादियों को तहसील का चक्कर बार- बार न लगाना पड़ें इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
तहसील दिवस में शांति देवी पत्नी .स्वर्गीय बसंत लाल निवासिनी तेंदुआ नौगढ़ ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिए गए पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई तथा उप जिलाधिकारी नौगढ़ , विकास मित्तल को निर्देश दिया की मौके पर राजस्व तथा वन विभाग की टीम को भेजकर विधि अनुसार कब्जा दिलाना सुनिश्चित करें ।
तहसील दिवस में वकील शिकायतकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य को समय के अंदर ना करके 3 महीने 4 महीने लगाते हैं । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी जाहिर की गई इस संबंध में नायब तहसीलदार नौगढ़ प्रभु नारायण यादव का वेतन रोकने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किये ।
इस दौरान विनायकपुर निवासिनी दुखनी देवी पत्नी नन्दू बनवासी ने बताया कि उसे अभी तक आवास नहीं मिला है जिस उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को जल्द से जल्द आवास दिलाकर अवगत कराने को कहा ।
विशेसरपुर ग्राम वासियों द्वारा शिकायत किया गया कि विशेसरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आवास के नाम पर पैसा लिया जाता है जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
इसके साथ ही नाली , खड़न्जा ,विद्युत , राशन कार्ड ' जल जीवन मिशन , चकरोड , धान क्रय ' पेंशन सहित अन्य शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण एक हफ्ते के अंदर करना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।
समाधान दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के रॉय ' जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा , समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |

