सीओ मुगलसराय रहे कृष्ण मुरारी शर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया है।
चंदौली। सीओ मुगलसराय रहे कृष्ण मुरारी शर्मा Krishna Murari Sharma का Trasfer कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब अरूण कुमार सिह Arun Kumar Singh को मुगलसराय की कमान सौंपी गई है। कृष्ण मुरारी शर्मा यातायात, पुलिस लाइन और कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.
अरूण कुमार सिह कुछ दिन पहले ही चंदौली आए हैं .बाराबंकी में निरीक्षक पद से उनका प्रमोशन होने के बाद चंदौली तबादला किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने उन्हें सीओ मुगलसराय की जिम्मेदारी सौंपी है।

