सकलडीहा तहसील के ग्राम सभा डेढ़गाँवा में गणेश सिंह हरिओम के बड़े भाई विनय सिंह के अचानक हार्ट अटैक से निधन।
सकलडीहा / चंदौली। तहसील सकलडीहा के ग्राम सभा डेढ़गाँवा में गणेश सिंह हरिओम के बड़े भाई विनय सिंह के अचानक हार्ट अटैक से हुए असामयिक निधन का समाचार प्राप्त होते ही ग्राम सभा के साथ उनके रिश्तेदारों और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी इस घटना की जानकारी जैसे ही भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल को प्राप्त हुई वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्वना दी।
उन्होंने बताया कि यह अत्यंत ही दुःखद एवं हृदय विदारक है। यह अपूरणीय क्षति न केवल परिवार बल्कि पूरे ग्राम समाज के लिए गहरा आघात है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं।
इसके पश्चात परिवार जनों के साथ उनके ही रिश्तेदार मित्र द्वारा घर पर उपस्थित होकर अंतिम संस्कार का कार्य पूर्ण किया गया वहीं सकलडीहा सेक्टर नंबर 1 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पिंटू पाल द्वारा भी विनय सिंह के पार्थिक शरीर को कंधा देखकर अंतिम विदाई दी गई।

