भूपौली मुख्य नहर के19 किमी पर बनी पुलिया जो स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है, काफ़ी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है.
- जर्जर पुलिया (Dilapidated culvert) दे रही दुर्घटना को दावत
- क्षेत्रीय जनता ने किसी भी दुर्घटना के घटित होने पर शासन-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
- स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय भूपौली मुख्य नहर 19किमी डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है यह जर्जर पुलिया
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली , ब्यूरो चीफ दिवाकर राय: जनपद में भूपौली मुख्य नहर Bhupauli Main Canal के19 किमी पर बनी पुलिया जो स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है ,काफ़ी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है |उसका स्लैब फट गया है उसमी लगी सरिया जंग खाकर जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गयी है |बराबर इस मार्ग से भारी भरकम ट्रकें आ जा रही है जिससे उसमें कंपन हो रहा है |यह मार्ग काफ़ी ब्यस्ततम मार्ग है |
लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी भीषण दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे जान माल की क्षति हो सकती है |पूर्व में भी समाचार पत्रों में इस जर्जर पुलिया की स्थिति से अवगत कराया जा चूका है परन्तु लोक निर्माण विभाग के कानों पर जूँ नहीं रेंग रहा है |क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी चंदौली सहित जन प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर अविलम्ब नयी पुलिया निर्माण कराने की मांग जनहित में की है |अगर अविलम्ब ध्यान नहीं दिया गया तो किसी घटना के घटित होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |


