लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी घट सकती है भीषण दुर्घटना

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी घट सकती है भीषण दुर्घटना

भूपौली मुख्य नहर के19 किमी पर बनी पुलिया जो स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है, काफ़ी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है.

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी घट सकती है भीषण दुर्घटना

  • जर्जर पुलिया (Dilapidated culvert) दे रही दुर्घटना को दावत 
  • क्षेत्रीय जनता ने किसी भी दुर्घटना के घटित होने पर शासन-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
  • स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय भूपौली मुख्य नहर 19किमी डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है यह जर्जर पुलिया 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली , ब्यूरो चीफ दिवाकर राय: जनपद में भूपौली मुख्य नहर Bhupauli Main Canal के19 किमी पर बनी पुलिया जो स्वतंत्रता के समय प्रथम पंच वर्षीय योजना के समय डेढ़|वल धानापुर मार्ग पर स्थित है ,काफ़ी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है |उसका स्लैब फट गया है उसमी लगी सरिया जंग खाकर जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गयी है |बराबर इस मार्ग से भारी भरकम ट्रकें आ जा रही है जिससे उसमें कंपन हो रहा है |यह मार्ग काफ़ी ब्यस्ततम मार्ग है |

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी घट सकती है भीषण दुर्घटना

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से कभी भी भीषण दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे जान माल की क्षति हो सकती है |पूर्व में भी समाचार पत्रों में इस जर्जर पुलिया की स्थिति से अवगत कराया जा चूका है परन्तु लोक निर्माण विभाग के कानों पर जूँ नहीं रेंग रहा है |क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी चंदौली सहित जन प्रतिनिधियों  का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर अविलम्ब नयी पुलिया निर्माण कराने की मांग जनहित में की है |अगर अविलम्ब ध्यान नहीं दिया गया तो किसी घटना के घटित होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |


ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |