वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन (पीआरजे पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हरवंश पटेल के 60वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को सकलडीहा में पत्रकार साथियों द्वारा एक सादे, सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.
सकलडीहा / चंदौली : वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन (पीआरजे पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हरवंश पटेल के 60वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को सकलडीहा में पत्रकार साथियों द्वारा एक सादे, सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं निरंतर सामाजिक सक्रियता की कामना की।
समारोह में वक्ताओं ने हरवंश पटेल के संघर्षपूर्ण जीवन, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव तथा पूर्वांचल के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों को निरंतर उठाने की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और विषम परिस्थितियों के बावजूद हरवंश पटेल ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और पत्रकारिता को जनसरोकारों से जोड़कर रखा।
पत्रकारों ने कहा कि वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र में उन्होंने विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से ग्रामीण समस्याओं, किसानों, युवाओं, बेरोजगारी, शिक्षा और क्षेत्रीय असमानताओं जैसे विषयों को प्रमुखता से प्रकाशित कराया। इसके साथ ही पृथक पूर्वांचल राज्य आंदोलन में उनकी सक्रिय भागीदारी और पांच जिलों की पूर्वांचल जागरण यात्रा आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण मानी जाती है।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि हरवंश पटेल वर्तमान समय में भी लेखन, ब्लॉगिंग और मीडिया के माध्यम से पूर्वांचल के विकास, अधिकार और पहचान की लड़ाई को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उनका जीवन नई पीढ़ी के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण हरवंश पटेल स्वयं इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनके प्रति सम्मान, स्नेह एवं एकजुटता का भाव व्यक्त किया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि पत्रकारिता की गरिमा, निष्पक्षता और जनहित के मूल्यों को आगे भी मजबूती से बनाए रखा जाएगा। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस मौके पर अजय सिंह राजपूत, सोनू पटेल ज्ञानेंद्र सिंह, संजय दिनकर, पुष्कर रस्तोगी, अलीम हाशमी, सत्यनारायण प्रसाद, कृष्ण कुमार गुप्ता अपर बाल (अध्यापक), प्रशांत (अध्यापक), रजनीकांत पांडे, दुर्गेश सिंह, अवधेश यादव, चंदशेखर राय, अजय सिंह राजपूत,अनिल सेठ आदि वरिष्ठ पत्रकार साथी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


.jpeg)