प्रदेश की Economy में जनपद चन्दौली का योगदान किस तरीके से अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके इस पर गहन समीक्षा की गयी.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
बैठक के दौरान सभी सदस्यों को प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में जनपद Chandauli का योगदान किस तरीके से अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके, इस पर गहन समीक्षा की गयी, तथा निर्देशित किया गया।
जनपद की प्रगति हर स्थिति में प्रदेश के समतुल्य या उससे अधिक करने के प्रयास किये जाय तथा जिन विभागों के आकड़ों में कुछ कमियों प्रतीत हो रही है उन्हें शुद्ध करके अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय । कृषि, उद्यान, पशु धन, श्रम, उद्योग, राज्यकर एवं उपस्थित बैंक के अधिकारियों को शत-प्रतिशत सरकार के मंशा अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये गये ।

.png)
.jpeg)