अधिशासी अभियन्ता चन्द्रप्रभा प्रखण्ड ने बेन राजवाहा का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
Executive Engineer Chandraprabha Prakhand पं०दी० नगर हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद Chandauli में बेन राजवाहा Ben Rajwaha के कि०मी० 0.000 से कि०मी० 16.000 तक नहर के आंतरिक एवं बाह्य भागो की पुनर्स्थापना तथा नहरी भूमि के सीमांकन के कार्य की परियोजना का कार्य मे० शिव शक्ति कन्सट्रक्शन, ग्रेटर नोयडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 08.01.2026 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया, कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी है, जिसके लिए मौके पर उपस्थित फर्म के प्रतिनिधि एवं अधिकारी /कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बेन राजवाहा के किमी0 2.000 पर फाल का पुनर्निर्माण कार्य कराया गया था।
फाल के डाउन स्ट्रीम में सम्बन्धित फर्म द्वारा कराये गये नहर की लाइनिंग कार्य के पूर्व स्लोप का उचित कम्पैक्शन न होने के कारण नहर में पानी चलने के दौरान पिचिंग बैठ/क्षतिग्रस्त हो गई। कराये गये कार्य का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है एवं फर्म को पुनः उक्त लाइनिंग को करने के निर्देश दिये गये है।
किसी भी प्रकार की राजकीय क्षति नहीं हुयी है। पेपर में प्रकाशित खबर के क्रम में कार्य में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार इत्यादि का आरोप असत्य एवं निराधार है। फर्म का कार्य प्रगति में है, अभी अन्तिमीकरण भी नहीं हुआ है। कार्य मानक के अनुसार कराये जाने के पश्चात ही किसी भी प्रकार का भुगतान फर्म को किया जायेगा।

.jpeg)
.jpeg)
