सनातनी समाज में सामाजिक समरसता, संगठन और जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को कस्बा के सकलडीहा इंटर कालेज में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि बाल ब्रह्मचारी बजरंग शरण महाराज ने कहा - जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर सनातनी समाज की एकजुटता जरूरी
चंदौली / सकलडीहा। सनातनी समाज में सामाजिक समरसता, संगठन और जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को कस्बा के सकलडीहा इंटर कालेज में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने जातीय भेदभाव समाप्त कर हिन्दू समाज को संगठित करने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि बाल ब्रह्मचारी बजरंग शरण महाराज ने कहा कि जब तक सनातनी समाज जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट नहीं होगा, तब तक देश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव समाप्त होने पर ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकेगा।
उन्होंने स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे। मुख्य वक्ता डॉ अनिल यादव ने पंच परिवर्तन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, समरसता और संगठन को मजबूत करना है।
वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से समाज को संगठित करने के साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और हवन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण तथा संचालन सह जिला कार्यवाहक नंदलाल ने किया। विशिष्ट अतिथि दीनदयाल तथा मीनाक्षी देवी रही। सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, ब्लाक प्रमुख,अवधेश सिंह,देवेंद्र दत्त पांडेय,स्वरूपानंद तिवारी,पवन वर्मा,जेपी चौहान, शैलेन्द्र पांडेय,बबलू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



