राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के मारुफपुर स्थित मां गायत्री लॉन में युवा शक्ति संघ चंदौली इकाई के द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
- अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए रास्ते पर चलने का किया संकल्प
चहनियां/चंदौली। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के मारुफपुर स्थित मां गायत्री लॉन में युवा शक्ति संघ चंदौली इकाई ( Youth Power Association )के द्वारा ग्यारहवां स्थापना दिवस (Eleventh Foundation Day) धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार बार सम्मानित राकेश यादव रौशन ने स्वामी विवेकानंद जी ने समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण पर बल दिया। साथ ही सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया था।
संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि युवा शक्ति संघ के संस्थापक सुनील यादव ने एक लंबे संघर्ष के द्वारा युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया है। आज युवा समाजसेवी भी बनना चाहते हैं। अभय कुमार पीके ने कहा कि देश को जाति बंधन से मुक्त कर सामाजिक सौहार्द का निर्माण करना चाहिए। बिरहा सम्राट बालचरण यादव ने कहा कि समाज का नेतृत्व युवाओं के हाथों में होता है। इसलिए युवा वर्ग को समाज हित में अपना योगदान देना चाहिए।
इसके पूर्व अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानन्द व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर आकाश विधायक, मन्नू यादव, डॉ. नदीम अशरफ़, डॉ. राजेश निषाद, मनीष कुमार, अवनीश यादव, विष्णु खरवार, कांता फौजी, बीएल फ़ौजी, चंद्रिका यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।


