शहाबगंज कस्बा निवासी एवं भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात अरविंद कुमार मौर्य की दिल्ली स्थित सैन्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया।
चंदौली। जिले में शहाबगंज कस्बा निवासी एवं भारतीय सेना Indian Army में हवलदार पद पर तैनात Indian Army Havildar (Sergeant) rank अरविंद कुमार मौर्य (पुत्र चंद्रशेखर उर्फ पारस नाथ मौर्य), उम्र लगभग 38 वर्ष, का गुरुवार भोर में दिल्ली स्थित सैन्य चिकित्सालय Military hospital में उपचार के दौरान निधन Death हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार अरविंद कुमार मौर्य Arvind Kumar Maurya दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर थे। वे बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना देखते थे और खेलकूद में भी काफी अव्वल रहे। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण वे गांव व क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।
उनके छोटे भाई अनिल कुमार मौर्य रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तैनात हैं, जबकि बड़ी बहन रेखा मौर्य का रो-रोकर बुरा हाल है। अरविंद अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी तथा दो पुत्र-आरुष (15 वर्ष) और अंश (12 वर्ष)-को छोड़ गए हैं। पत्नी का शोक के कारण बार-बार मूर्छित हो जाना परिजनों के लिए अत्यंत पीड़ादायक स्थिति बना हुआ है।
शहीद सैनिक के आकस्मिक निधन से गांव में शोक व्याप्त है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों का तांता लगा हुआ है।

