डेढ़गाँवा ग्राम सभा स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया रास्ता बंधी डिवीजन के लापरवाही से खराब हो रही है।
![]() |
| भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल |
सकलडीहा / चंदौली। तहसील सकलडीहा के डेढ़गाँवा ग्राम सभा स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया रास्ता बंधी डिवीजन के लापरवाही से खराब हो रही है। जबकि उक्त रास्ते के मरम्मत को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल के साथ सदस्यों द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार चर्चा भी की गई।
जिस पर अधिकारियों द्वारा शीघ्र निदान किए जाने की बात भी कही गई। परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक ना ही उक्त रास्ते पर कोई कार्य प्रारंभ किया गया और ना ही बंधी डिवीजन द्वारा कोई ऐसा व्यवस्था की गई जिससे उक्त रास्ते का कटान भी रुक सके।
इस संबंध में सकलडीहा सेक्टर नंबर 1 से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार व भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि उक्त समस्या के निदान को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बंधी डिवीजन के अधिकारियों से भी चर्चा की गई थी।
जिस पर अधिकारियों द्वारा शीघ्र निदान किए जाने की बात भी कही गई थी,परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उस समस्या के निदान के क्रम में कोई भी कार्य नहीं किया गया।
जबकि उक्त रास्ते से आमजन के साथ-साथ स्कूल वाहन, जिस पर छोटे-छोटे बच्चे अपने स्कूल जाने का कार्य करते हैं उसका भी आवागमन होता है। परंतु अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई भी सरोकार नहीं रहता शायद यही कारण है कि कई बार सूचना देने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। अगर शीघ्र इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम सभी लोग अपनी पूरी संगठन के साथ उक्त समस्या के निदान को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

