लगभग 6 मार पहले प्रेमिका से पत्नी बनी युवती की हत्या करने के बाद एक युवक शनिवार को महाराजपुर थाने पहुंच गया।
सुनील बाजपेई /कानपुर। लगभग 6 मार पहले प्रेमिका से पत्नी बनी युवती की Crime करने के बाद एक युवक शनिवार को महाराजपुर थाने पहुंच गया। जैसे ही उसने पत्नी की हत्या किए जाने की जानकारी दी थाने में भी हड़कंप मच गया। हत्या की जानकारी पर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ में फतेहपुर जनपद के ग्राम मोहनपुर पोस्ट शाह के मूल निवासी युवक सचिन सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र के रूमा स्थित न्यू हाईटेक सिटी स्थित मुस्कान चैरिटेबल पाली क्लीनिक के ऊपर बने कमरे में किराये पर रहता है।
युवक के मुताबिक उसने बीते अगस्त माह में गांव की ही रहने वाली श्वेता सिंह से घर वालों के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पहले सूरत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करने गया था, जहां पर करीब एक माह रुकने के बाद वापस महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित एक किराये के कमरे पर रहने लगा था।
पति सचिन ने पुलिस को बताया कि गांव में ही रहने वाली श्वेता से करीब तीन वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका घर वालों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। इसके चलते श्वेता के परिजनों ने गाजीपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुए छेड़छाड़ और रेप के मामले में जेल भिजवा दिया था। करीब दो माह जेल में रहने के बाद जब वापस लौटा तो, श्वेता से प्रेम विवाह कर लिया था। तब से श्वेता के परिजनों द्वारा भी लगातार जान से मारने की मुझे धमकी दी जा रही थी।
घटना की वजह की जानकारी देते हुए आरोपी सचिन सिंह ने पुलिस को बताया कहा कि 13 जनवरी को वह किसी काम से फतेहपुर जनपद के चौडगरा गया हुआ था। जब अचानक शुक्रवार तथा शनिवार की मध्य रात्रि मकान के नीचे का शटर उठाकर ऊपर कमरे में पहुंचा, तो वहां पर देखा की पत्नी दो युवकों के साथ बिस्तर पर बैठी हुई थी, जिसको देखकर आरोपी ने अपना आपा खो दिया और विवाद होने लगा।
आरोपी पति सचिन ने कहा कि उसकी पत्नी श्वेता और दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद डायल 112 में भी सूचना की गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पास बैठे दो युवक और एक सामने कमरे में रहने वाले युवक को चौकी ले गई। जब पति वापस कमरे में लौटा, तो श्वेता ने धमकी दी कि उनको सुबह छुड़ा लूंगी, लेकिन अब तुम नहीं बचोगे। इसी बात से नाराज पति सचिन ने श्वेता का गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने वाले सचिन सिंह के मुताबिक उसे दोनों युवकों से पत्नी के अवैध संबंधों का यकीन है।
आरोपी सचिन के मुताबिक दोनों युवक पास के हीएक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। दोनों पत्नी के खाते में अक्सर रुपए भी भेजते थे। जिन्हें पत्नी अपनी नानी द्वारा भेजे गए रुपये बताती थी। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप स्वीकार किए जाने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई को अंतिम रूप जीने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |

