बड़ी खबर : कानपुर में फांसी पर झूला बैक लगने से परेशान कर्वी चित्रकूट का बीए एम एस छात्र शैलेन्द्र

बड़ी खबर : कानपुर में फांसी पर झूला बैक लगने से परेशान कर्वी चित्रकूट का बीए एम एस छात्र शैलेन्द्र

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान असफलता के रूप में आने वाली परेशानियां प्रतिभावान युवाओं को भी मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर रही हैं। 
बड़ी खबर : कानपुर में फांसी पर झूला बैक लगने से परेशान कर्वी चित्रकूट का बीए एम एस छात्र शैलेन्द्र
सांकेतिक तस्वीर 

  • आईआईटी समेत कानपुर में पहले भी कई मेधावी Student कर चुके हैं आत्महत्या
Sunil Bajpai / Kanpur :  उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान असफलता के रूप में आने वाली परेशानियां .प्रतिभावान युवाओं को भी मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर रही हैं। ऐसी घटना में Chitrakoot जिले के कर्वी में रहने वाले BAMS के छात्र ने यहां अपने कमरे में फांसी लगाकर Suicide कर ली। 

आज रविवार को पोस्टमार्टमकिए जाने के बाद उसके शव को परिवार वाले रोते बिलखते घर लेकर चले गए। वह अपने पेपर में बैक लगने से बहुत परेशान था और इसी वजह से उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटे की मौत से बदहवास पिता कानपुर नहीं आए।

पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर शनिवार देर शाम मृतक शैलेंद्र कुमार (27) के कानपुर पहुंचे परिजन बड़े भाई लालेंद्र, जीजा उमाशंकर, मामा शंकर गुप्ता, भांजा मनी गुप्ता और लालेंद्र के तीन दोस्त सबसे पहले मंधना स्थित शैलेंद्र के कमरे पहुंचे। इसके बाद उसके कॉलेज के दोस्तों से जानकारी ली। इस बीच भाई लालेंद्र ने बताया कि 2020 से कोटा राजस्थान से नीट की तैयारी कर रहा शैलेंद्र 2019 से घर से बाहर रह रहा था। इसके बाद 2021 में उसे रामा आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट में दाखिला मिला था।

प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने वाले बड़े भाई ने बताया-सुसाइड से 30 मिनट पहले बहन और मेरी शैलेंद्र से बात हुई थी। बातचीत में ऐसा लगा ही नहीं कि वह सुसाइड कर लेगा। कुछ देर बाद घर में पुलिसवालों ने फांसी लगाई जाने की सूचना उसके परिवार को दी। जिसको सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और शैलेंद्र के पिता बदहवास हो गए। 

घटना की संभावित वजह के बारे में जानकारी देते हुए भाई ने बताया मेधावी छात्र शैलेंद्र Meritorious student Shailendra  बैक लगने के बाद वह परेशान था। वह मूल रूप से चित्रकूट कर्वी का रहने वाला था।अवगत कराते चलें कि किसी मेधावी छात्र द्वारा आत्महत्या की यह घटना पहली नहीं है। इसके पहले भी इस महानगर में और भी कई छात्र इसी तरह से किसी ने किसी वजह से मौत को गले लगाने को मजबूर हो चुके हैं, जिसमें IIT के छात्र द्वारा भी गत दिवस आत्महत्या किए जाने का प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की जांच पुलिस लगातार कर रही है

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |