जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा विगत किसान दिवस कार्यवृत्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी।
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा विगत किसान दिवस कार्यवृत्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में रतन सिंह, मुन्ना सिंह, विरेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, मणिदेव चतुर्वेदी आदि द्वारा धान क्रय, उर्वरक उपलब्धता, सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। विभिन्न किसान संगठन द्वारा सिंचाई के दृष्टिगत रात्रि रोस्टर के बिजली आपूर्ति को दिन में सुबह 04 बजे से सायं 09 बजे तक करने की मांग की।
ए०आर० कोआपरेटिव द्वारा बताया गया कि जनपद में यूरिया की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है और सभी समितियों पर पोटाश की उपलब्धता शीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है।
डा० अमित कुमार सिंह, वैज्ञानिक के०वी० के० चन्दौली द्वारा रबी फसलों के बारे में सगरसामयिक चर्चा, बीज उपचार, पराली प्रबन्धन, फसल विविधीकरण आदि विषयों पर जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिसाशी अभियन्ता, सिंचाई एवं विद्युत तथा ए०आर० कोआपरेटिव / जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त जनपदीय अधिकारी को किसान दिवस में उठायी गयी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारी / कर्मचारियों को किसान दिवस में किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर अगली बैठक में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया।



