साधन सहकारी समिति बभनियांव की भूमि पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा

साधन सहकारी समिति बभनियांव की भूमि पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा

धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बहेरी ग्राम में स्थापित साधन सहकारी समिति की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का समाचार प्रकाश में आया है |

दस बिस्वा रकबे में स्थित है साधन सहकारी समिति बभनियांव 
1972,74 में प्रदत्त सरकारी धन से बनी है समिति भवन 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बहेरी ग्राम में स्थापित साधन सहकारी समिति की भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का समाचार प्रकाश में आया है |



मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बहेरी में साधन सहकारी समिति बाभनियांव के नाम से आराजी नंबर 119,रकबा 30डिसमिल में सन 1972,74में सरकार द्वारा प्रदत्त धनराशि से समिति भवन का निर्माण होकर समिति कार्यरत है |उक्त भूमि पर असावरियां गाँव के दबंगो द्वारा 22/23की रात्रि में अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और उसमें लगे सगोंन सहित अन्य पेड़ों को काटकर क्षति पहुंचाई गयी है |


वहां कार्यरत सचिव उमाशंकर सिँह यादव ज़ब सुबह समिति पर पहुंचे तो उक्त करामात को देखा उन्होंने तत्कालइसकी सूचना ए डी ओ कोअपरेटिव और उपनिबंधक सहकारिता चंदौली को मोबाईल से अवगत कराते हुवे,112नंबर पुलिस को सूचित करते हुवे थानाध्यक्ष धीना को सूचित करते हुए उपजिलाधिकारी सकलडीहा को भी लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया गया है |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |