शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कैंप कार्यालय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, वायनाड की सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
मुगलसराय : शहर कांग्रेस कमेटी City Congress Committee के तत्वावधान में आज ईस्टर्न बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, वायनाड की सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन Priyanka Gandhi's birthday हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कांग्रेसजनों ने इस मौके पर केक काटकर खुशी का इजहार किया, उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना व कामना की.
इस दौरान अयोजित गोष्ठी में कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डाक्टर संदीप विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ऊर्जावान, ओजस्वी वक्ता, गरीबों की मसीहा, निडर और जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाली नेता है.
कार्यक्रम में दयाराम पटेल डॉक्टर जी के पांडेय, शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता, भाईराम, ऋषि दयाल त्रिजा इलियट संजय जायसवाल मुन्नी सिंह मृत्युंजय शर्मा रवि प्रकाश शर्मा साबिर राइन नेसार शाह इकबाल अहमद राकेश चौधरी मुकीम खान रमेश पांडेय कन्हैया मोदनवाल अजय माली दीपक चौधरी महेंद्र कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

.jpeg)
