रैथा के फायर ब्रिगेड निर्माण पर पूर्व विधायक के बयान से ग्रामीणों में नाराजगी

रैथा के फायर ब्रिगेड निर्माण पर पूर्व विधायक के बयान से ग्रामीणों में नाराजगी

रैथा गांव में फायर ब्रिगेड भवन के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बयान को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।


रैथा के फायर ब्रिगेड निर्माण पर पूर्व विधायक के बयान से ग्रामीणों में नाराजगी

  • फायर ब्रिगेड का शिलान्यास माननीय विधायक सुशील सिँह 2020 में किया भवन निर्माण मय बाउंड्री 2025 में पूरा हुआ 
  • ग्रामीणों के अनुसार पूर्व विधायक के कार्यकाल में इस भवन का कोई कार्य नहीं किया गया 
  • माननीय विधायक सुशील सिँह द्वारा रैथा गाँव में किये गये विकास कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के सैयदराजा विधानसभा के रैथा गांव Raitha village में Fire Brigade Building के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बयान को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।ग्रामीणों ने कहा कि रैथा में फायर ब्रिगेड से लेकर विकास को अमलीजामा पहनाने में विधायक सुशील सिंह MLA Sushil Singh का सराहनीय योगदान रहा है।पूर्व विधायक का बयान तथ्यहीन व निराधार है।


बीते दिनों पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने रैथा फायर ब्रिगेड भवन पर आकर सोशल मीडिया के माध्यम से भवन निर्माण कराने की बात कही थी।इसको देखते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को पूर्व विधायक के बयान का खंडन करते हुए नाराजगी जताई।ग्रामीण दिलशेर अहमद ने कहा कि फायर ब्रिगेड भवन का निर्माण 2020 से शुरू होकर 2025 में तैयार हुआ है।इस भवन का निर्माण कार्य विधायक सुशील सिंह द्वारा कराया गया है।

रैथा के फायर ब्रिगेड निर्माण पर पूर्व विधायक के बयान से ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीण चंद्रभान राय ने कहा कि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का 2017 में कार्यकाल खत्म हो गया।जबकि भवन का शिलान्यास 2020 में विधायक सुशील सिंह द्वारा किया गया।इससे यह साबित होता है कि फायर ब्रिगेड का निर्माण विधायक सुशील सिंह द्वारा किया गया है।ग्रामीण अरविंद उपाध्याय ने कहा कि रैथा गांव में  डॉक बंगला का सुंदरीकरण, फायर ब्रिगेड भवन का निर्माण सहित विकास को नई पहचान दिलवाने में विधायक सुशील सिंह का सराहनीय कार्य है।गांव में उनके द्वारा किए गए अनगिनत कार्य उनके विकास की गाथा बताने का काम कर रही है।

ग्रामीण प्रभाशंकर राय ने कहा कि गांव में विधायक के विकास कार्य से ग्रामीण काफी उत्साहित है। इस मौके पर चंद्रभान राय, प्रभा शंकर राय, दिलशेर अहमद, राजू राय, पवन राय, जयप्रकाश राय, राकेश श्रीवास्तव, विनय पांडेय, अरविंद उपाध्याय, विनय पांडेय, बृजेश बहेलिया, ढोलन विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल आदि रहे।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |