DM Chandra Mohan Garg द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित Government Specialized Adoption Agency Chandauli का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 बच्चें आवासित रह रहे है। मानक व रोस्टर के अनुसार निरीक्षण के समय दो आया उपस्थित थी।
बच्चों की संख्या के सापेक्ष कार्मिकों के मांग के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम तथा बच्चों की आवश्यकता के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री की मांग, बच्चों की सूची तथा उनकी वर्तमान वस्तुस्थिति की सूची उपलब्ध कराई जाए।
इसके अतिरिक्त District Probation Officer को निर्देशित किया गया कि संस्था में बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से एक अंशकालिक अध्यापक की तैनाती कराया जाय ताकि बच्चों की परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध होती रहे तथा संस्था के नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समय समय पर वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया जाय।
निरीक्षण के समय संस्था के प्रबन्धक/अधीक्षक, श्री अरविन्द कुमार, सोशल वर्कर कुन्दन सिंह, नर्स श्रीमती अर्चना उपस्थित थे।

.jpeg)