सूर्या हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. गौतम त्रिपाठी जनपद में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाले समाजसेवी दुर्गेश सिंह के साथ मिलकर निराश्रित जरूरतमंद बालिकाओं का शिक्षा में मदद करेंगे।
चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल Surya Hospital के प्रबंधक डा गौतम त्रिपाठी जनपद में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाले समाजसेवी दुर्गेश सिंह ocial worker Durgesh Singh के साथ मिलकर निराश्रित जरूरतमंद बालिकाओं का शिक्षा में मदद Help education करेंगे।
राज्यपाल से लेकर जिला प्रशासन तक
सम्मानित कर चुका है कई मंचों पर
समाजसेवी दुर्गेश अपने आदर्श काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की तरह भिक्षाटन करके गरीब बालिकाओं के शिक्षा में मदद कर उनके सपनों को उड़ान दे रहे हैं.



