कानपुर में नाबालिक से गैंगरेप में यूट्यूबर गिरफ्तार, दरोगा फरार, डीसीपी हटे, इंस्पेक्टर सस्पेंड

कानपुर में नाबालिक से गैंगरेप में यूट्यूबर गिरफ्तार, दरोगा फरार, डीसीपी हटे, इंस्पेक्टर सस्पेंड

यहां कानून और आमजन के रक्षक कहे जाने वाले पुलिस वाले और चौथे खंबे माने जाने वाले तथा कथित पत्रकार वासना के भूखे भेड़िए साबित हो रहे हैं। 

कानपुर में नाबालिक से गैंगरेप में यूट्यूबर गिरफ्तार, दरोगा फरार, डीसीपी हटे, इंस्पेक्टर सस्पेंड

  • Gang rape के आरोपी दरोगा की तलाश में लगातार जुटीं पुलिस की चार टीमे, सुराग अबतक नहीं

सुनील बाजपेई / कानपुर। यहां कानून और आमजन के रक्षक कहे जाने वाले पुलिस वाले और चौथे खंबे माने जाने वाले तथा कथित पत्रकार वासना के भूखे भेड़िए साबित हो रहे हैं। इस कथन की पुष्टि हुई सचेंडी थाना क्षेत्र में जहां एक दरोगा और एक यूट्यूबर ने मिलकर अपहरण करने के बाद एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया। चर्चा का विषय बने इस मामले में यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के साथ ही न केवल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, बल्कि इलाके के डीसीपी को भी हटा दिया गया है।

वही मामले में फरार दरोगा की तलाश में पुलिस की चार टीमे में लगाई गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसे गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है।  वहीं पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए काले रंग की स्‍कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है।  

पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया था कि सोमवार रात वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो 14 वर्षीय बहन के बारे में घरवालों से पूछा। इस पर उन्होंने उसके शौच जाने की जानकारी दी। काफी देर बाद भी उसके न लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरु की, लेकिन वह नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद किशोरी रोते हुए घर पहुंची और बताया कि काले रंग की स्कार्पियो सवार दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे कार से अगवा कर झांसी रेलवे लाइन किनारे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

मामले में तहरीर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो दोनों आरोपियों का पता चला। पुलिस ने एक आरोपी शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वो पेशे से यूट्यूबर rपत्रकार बताया जा रहा है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान अमित मौर्य के रूप में हुई है। अमित मौर्या भीमसेन चौकी का पूर्व इंचार्ज। वारदात वाली जगह इसी पुलिस चौकी के अंतर्गत आती है।

 जानकारी देते हुए Kanpur Police Commissioner Raghuveer Lal ने बताया कि आरोपी दरोगा अमित मौर्या को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। उन्‍होंने बताया कि तहरीर में आरोपियों के खिलाफ पॉस्‍को एक्‍ट भी जोड़ा गया है। फिलहाल करार दरोगा की तलाश लगातार की जा रही है। अधिकारियों ने बताया उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |