सकलडीहा कोतवाली परिसर में सामाधन दिवस का हुआ आयोजन

सकलडीहा कोतवाली परिसर में सामाधन दिवस का हुआ आयोजन

शनिवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां इस समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।
 
सकलडीहा कोतवाली परिसर में सामाधन दिवस का हुआ आयोजन

सकलडीहा / चंदौली। सकलडीहा कोतवाली परिसर मे शनिवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां इस समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे। 

इस समाधान दिवस में ज्यादातर मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए पाए गए,वहीं कुछ समस्याएं पारिवारिक भी उत्पन्न हुई। कुछ मामलों की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा राजस्व टीम तथा पुलिस की टीम बनाकर मौके का निरीक्षण कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। 

वहीं कुछ मामले में न्यायालय के माध्यम से निदान करने की बात भी कही गई। वहीं दो समस्याएं पति-पत्नी से जुड़ी हुई प्राप्त हुई जिस पर दोनों पक्षों को आपसी रजामंदी के साथ न्यायालय के माध्यम से निस्तारण कर लेने की बात कही गई। एक समस्या के निदान को लेकर जब एक पक्ष द्वारा जोर जबरदस्ती किए जाने की बात कही गई तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करने को कहा गया, परंतु इसी के साथ कानून का अनुपालन करते हुए उचित कार्य करने की बात कही गई। 

समाधान दिवस में तहसीलदार संदीप श्रीवतास्तव , प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवतास्तव,एस आई बिजय कुमार,जगदीश यादव, वरुणेंद्र राय,राणा यादव, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पवन कुमार, बिजय कुमार, राजेश पासवान के साथ अन्य राजस्व कर्मचारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |