सकलडीहा तहसील पहुंचा एक हजार कम्बल,जरुतमन्दों में होगा वितरित

सकलडीहा तहसील पहुंचा एक हजार कम्बल,जरुतमन्दों में होगा वितरित

SDM Kundan Raj Kapoor ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए डिमांड भेजा गया था, यह कम्बल जल्द ही निराश्रित,गरीब और जरुरतमंदों में वितरित किया जाएगा। 

फ़ोटो-ट्रक से कम्बल का बंडल उतारते मजदूर

चंदौली / सकलडीहा। तहसील में एक बार फिर 1000 कम्बल पहुचा।इसके पहले भी 1600 कम्बल पहुचा था।एसडीएम कुन्दन राज कपूर ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए डिमांड भेजा गया था।यह कम्बल जल्द ही निराश्रित,गरीब और जरुरतमंदों में वितरित किया जाएगा।  

आपको बता दे कि क्षेत्र में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है।तहसील प्रशासन की ओर से पिछली बार 1600 कम्बल वितरित किया गया।लेकिन कुछ जरूरतमंद छूट गए थे।इसपर तहसील प्रशासन की ओर से पुनः डिमांड भेजी गई।इसपर 1000 कम्बल दोबारा पहुचा।एसडीएम कुन्दन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि छूटे हुए लोगो को जल्द कम्बल प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर लेखपाल प्रदीप सिंह अन्य रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |