रायबरेली में बड़ौदा बैंक की मेन ब्रांच में 48 अकाउंट होल्डर्स ने अपनी पहचान छिपाकर कुल नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा का पर्सनल लोन ले लिया।
खास बातें :-
- बड़ौदा बैंक में नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा की fraud की रिपोर्ट मिली है।
- 48 अकाउंट होल्डर्स ने अपनी पहचान छिपाकर personal loans लिया।
- पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रायबरेली। शहर में Bank of Baroda की मेन ब्रांच में अकाउंट होल्डर्स ने अपनी पहचान छिपाकर कुल नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा का लोन लिया। जब सच्चाई सामने आई तो बैंक मैनेजमेंट के होश उड़ गए।
बैंक के चीफ मैनेजर ने Superintendent of Police Dr. Yashveer Singh से शिकायत की। सुपरिटेंडेंट के आदेश पर 48 अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
शहर के जेल रोड निवासी मुकेश ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बड़ौदा बैंक की मुख्य शाखा में चीफ मैनेजर हैं। आरोप है कि शहर, नसीराबाद, डलमऊ और सलोन समेत जिले के 48 खाताधारकों ने अपनी पहचान छिपाकर या गलत पहचान बताकर पर्सनल लोन लिया है। इन खाताधारकों ने 13 से 20 लाख रुपये तक का लोन लिया है।
चीफ मैनेजर के मुताबिक सभी खातों में लिए गए लोन की कुल कीमत नौ करोड़ रुपये से ज्यादा है। पुलिस अधीक्षक शिव शंकर सिंह का कहना है कि SP Raebareli के आदेश पर सलोन निवासी उत्तम चक्रवर्ती, डलमऊ निवासी उमाशंकर, बछरावां निवासी सरिता, मिल एरिया निवासी मोहम्मद शरीफ और नसीराबाद निवासी संजय कुमार समेत कुल 48 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

