VB - G RAM G कानून 2025 के तहत सरपंच और किसान गोष्ठी सफलतापूर्वक आयोजित की गईं।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली, द्वारा भारत सरकार के विकसित भारत संकल्प अभियान 2047 के अंतर्गत ग्रामीण Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण विधेयक 2025 इसमें दिवस 20 वर्ष पुराने कानून मनरेगा की सारी कमियों को हटाकर एक आधुनिक व्यवस्था बनाई गई है ।
इसके तहत ऐसे ग्रामीण परिवार जो 18 साल से अधिक आयु वाले अकुशल श्रमिक कार्य करना चाहते हैं उन्हें हर वित्तीय वर्ष में 125 दिन की बेरोजगार गारंटी दी जाएगी मनरेगा कानून क्यों 100 दिन की ही रोजगार मिलने की गारंटी थी इस बिल का उद्देश्य रोजगार पैदा करने के साथ-साथ गांव में मजबूत और टिकाऊ बुनियादी ढांचा बनाना जैसे जल से संबंधित कार्यों के माध्यम से जल सुरक्षा कर ग्रामीण और संरचना आजीविका से संबंधित और संरचना अत्यधिक मौसमी घटनाओं के प्रभाव को कम करने हेतु विशेष कार्य जो की 20 साल पुरानी मनरेगा से अधिक हितकारी जिसमें खेती और भूजल के लाभ और संपर्क सुविधाओं से बाजार तक पहुंच बेहतर होगी।
जिससे भंडारण व बाजार और उत्पादन आय के नए साधन पैदा करना, जल संचयन एवं बाढ़ निकासी और मृदा संरक्षण से ग्रामीण आजीविका सुरक्षित करना साथ ही टिकाऊ निर्माण से पलायन की संकट में कमी लाना तथा डिजिटल भुगतान , इस बिल् से किसानों को श्रमिकों की उपलब्धता और बेहतर कृषि सुविधा का लाभ मिलेगा राज्य 60 दिनों की अवधि तय कर इस श्रमिकों को बुवाई और कटाई के समय खेती में खेती के कार्यों में श्रम उपयोग में लाना , जल और सिंचाई से जुड़े कार्यों में सिंचाई भूजल और बहु फसली क्षमता में सुधार होगा साथ ही बाढ़ और जल संरक्षण से फसलों की सुरक्षा बढ़ेगी.
इस बिल में ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए विश्व ग्राम पंचायत प्लान को अनिवार्य किया गया है इन योजनाओं को पीएम गति शक्ति जैसे राष्ट्रीय प्रणालियों से जोड़ा जाएगा l यह कार्यक्रम भारत सरकार कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व अटारी कानपुर के आह्वान व निर्देशन में दिनांक 3 व 4 जनवरी, 2025 में आयोजित किया गया .
जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक का अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी सहित केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अभयदीप गौतम एवं डॉ चंदन सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों सकलडीहा, चंदौली, नियमताबाद इत्यादि के गांव बरथराकला, मधुबन, जमुनीपुर, पिपरी, दिग्वत जगदीश सराय, हिनौता ,कठौडी, रेमा ,बहरौली नारायना एवं देवही इत्यादि गांवों में किसानों, श्रमिकों व महिलाओं के साथ-साथ गांव के प्रधानों का सम्मेलन, जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम ,सरपंच सम्मेलन, गोष्ठि इत्यादि को बैनर ,होर्डिंग, फ्लेक्सी , वॉल पेंटिंग के माध्यम से अवगत कराया l


.jpeg)