स्व०अनारकली देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् सैकड़ों गरीब असहाय विधवा महिलाओं को सेवा भाव से गर्म वस्त्र दान किया।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / Buxar : कवि धन्नूलाल प्रेमातुर ने अपनी पत्नी Late Anarkali Devi की Fifth death anniversary पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् सैकड़ों गरीब असहाय विधवा महिलाओं को सेवा भाव से गर्म वस्त्र दान किया।
बता दें कि स्व०अनारकली देवी एक धार्मिक एवं समाजसेवी महिला थी जो अपनी जीवन काल में हमेशा पूजा पाठ एवं जरुरतमंद लोगों को दान पुन औरसेवा करना उनकी दिनचर्या थी तथा उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनके मरने के बाद उनके नाम पर हमेशा गरीब असहाय एवं विधवा महिलाओं को सेवा भाव से मदद की जाय जिनकी मृत्यु आज ही के दिन 2020 में हुई थी।

.jpeg)
