कोरोना वायरस ने बढ़ाया प्लेटफार्म टिकट, अब 10 की जगह पांच गुना 50 रुपये में खरीदें टिकट

कोरोना वायरस ने बढ़ाया प्लेटफार्म टिकट, अब 10 की जगह पांच गुना 50 रुपये में खरीदें टिकट


पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन। कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर प. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के छह स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर फि गई है। अब यह टिकट 10 रुपये की जगह 50 रुपये में खरीदना पड़ेगा। यह कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। ताकि भीड़ वाले कुछ स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम किया जा सके। एक रेल अधिकारी ने बताया कि जागरूकता के उद्देश्य से अब से 15 अप्रैल 2020 तक मंडल के न 06 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर रू. 50/रु किया जा रहा है। स्टेशनों की सूची में पं दीन दयाल उपाध्याय जं., गया जं.,  डेहरी-ऑन-सोन,  सासाराम,  अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड पर लागू किया गया हैं। जबकि मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पूर्व की भॉति 10 रुपये ही रहेंगे। इस आशयय की सूचना जनसम्पर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने दी है।