पूर्वांचल/चंदौली। धान का कटोरा कहा जाने वाले चन्दौली जनपद के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। शासन स्तर से इसमें तेजी से काम किया जा रहा है। पता चला है कि व्यय वित्त समिति की बैठक में बरहनी ब्लाक के बरठी कमरौर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 260 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। यह सही है तो जल्द ही शैक्षणिक प्रशासनिक भवन के साथ तीन सौ बेड के अस्पताल का निर्माण शुरू होना तय है। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को सौंपी गई है। इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड अनुसार ऑनलाइन निविदा के जरिए ठीकेदारों का चयन किये जाने का रास्ता भी साफ जो गया है।