ग्राम प्रधान व बीडीओ ने जरूरतमंदों में बांटा खाद्यान्न व सब्जी, डीएम चन्दौली नवनीत चहल की पहल पर बरठी गांव में सबसे पहले शुरू हुई योजना

ग्राम प्रधान व बीडीओ ने जरूरतमंदों में बांटा खाद्यान्न व सब्जी, डीएम चन्दौली नवनीत चहल की पहल पर बरठी गांव में सबसे पहले शुरू हुई योजना

       चन्दौली/लखनऊ। कोरोना  वायरस के चलते लॉक डाउन से परेशान उत्तर प्रदेश  मुख्यमंत्री के निर्देश पर चन्दौली जनपद में गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित करने की पहल शुरू हो गयी है। चंदौली डीएम नवनीत चहल की देखरेख में प्रारंभ हुई इस योजन से दैनिक मजदूरी करने वालों ने राहत महसूस किया है। गुरुवार को चन्दौली जनपद के सकलडीहा विकास खंड अंतर्गत बरठी गांव में विकास खंड अधिकारी गुलाब चंद व गांव प्रधान श्रीमती पूनम सिंह के पति राजेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव में घूमकर घर-घर खाद्यान व सब्जी का वितरण किया। ग्राम प्रधान के पति श्री सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के समय ग्रामवासी संयम बरतें, अपने घरों से बाहर ना निकलें और कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहें। स्वास्थ्य संबंधी सभी नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी की देखरेख में जरूरतमंदों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। सकलडीहा विकास खंड अधिकारी गुलाब चंद ने खुद बरठी गांव में पहुंकर गरीब जरूरतमंदों की मदद किया। उन्होंने कहा यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से भी कई राहत पैकेज की घोषणा की गई है। उसका भी जल्द लाभ मिलेगा।