कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की मदद से मनोज पहुंचा अपने गांव, हौसले बुलंद हो तो मुसीबतें भी हो जाती हैं आसान

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की मदद से मनोज पहुंचा अपने गांव, हौसले बुलंद हो तो मुसीबतें भी हो जाती हैं आसान

 सकलडीहा/ चंदौली (उदय कुमार राय)। हौसले  बुलन्द हो तो मुसीबतें भी आसान हो जाती है। इस कहावत को चरितार्थ कहते हुए चन्दौली जनपद के रहने वाला मनोज दिल्ली से अपने गांव बठ्ठी पहुंच गया। इसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के काफी मदद किया।  पूर्वांचल के चन्दौली जनपद अंतर्गत सकलडीहा कोतवाली के बरठी गांव का रहने वाले राजनारायण राजभर का बेटा मनोज दिल्ली एक फैक्ट्री में काम करता था। जब कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ तब उसकी कम्पनी बंद हो गई। और सभी मजदूर वहां से पलायन करने लगे। यह कुछ दिन तक जैसे तैसे वहां बिताया। ज्योहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिल्ली सीमा पर बस उपलब्ध कराया कि उसमें सवार होकर प्रयागराज पहुंच गया। लेकिन वहां से चन्दौली आने के लिए कोई इंतजाम नहीं होता देख पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा। मनोज राजभर प्रयागराज से निकल कर जब मिर्जापुर जनपद के एक पुलिस चौकी गुजर रहा था तभी उसे पुलिस वालों ने रोक दिया। उसके बाद उसने अपने क्षेत्र के रहने वाले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को फोन लगाया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री ने मिर्जापुर के पुलिस अधिकारी से रहने खाने की व्यवस्था कराई। उसने किसी तरह रात बिताया। सुबह में मिर्जापुर पुलिस ने चन्दौली पहुंचाया। यहां पहुंचते ही पुलिस ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराया। फिर सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने मनोज राजभर की पूरी जांच की। बाद में उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा गया है। मनोज के परिवार में माता पिता सहित कुल 8 लोग हैं।  मनोज के घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर कागज पर लिखा चस्पा कर दिया है। उस गांव में कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। यह पहला व्यक्ति है जिसे चिकित्सकों ने संदिग्ध मानते हुए बचाव करने के निर्देश दिए हैं।