लखनऊ/कानपुर । पूर्व में चन्दौली जनपद के सीओ सर्किल में कई जगहों पर तैनात रह चुके पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी पांडेय ने कोरोना संकट से पार पाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में मार्च माह का पूरा वेतन दान में देने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। श्री पांडेय इस समय यूपी में क्षेत्राधिकारी सीसामऊ/ यातायात कानपुर नगर में तैनात हैं। उन्होंने अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि वे कोरोना महामारी के इस विपत्ति काल में मेरी मार्च माह के वेतन की पूरी राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कोष में दे दिया जाए।
गौरतलब हो कि देशभर समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मुसीबत की इस घड़ी में सरकार ने हर वर्ग को राहत देने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है और साथ ही आम लोग भी अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से मदद कर रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी पहली पेंशन 1 लाख रुपए को मुख्यमंत्री राहत कोष को दे चुके हैं।