कोविड-19 अलर्ट: बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहकों के मोबाइल में लोड कराया आरोग्य सेतु एप, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ग्राहकों को किए जागरूक

कोविड-19 अलर्ट: बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहकों के मोबाइल में लोड कराया आरोग्य सेतु एप, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ग्राहकों को किए जागरूक




 चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। सरकार द्वारा प्रत्येक लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप लोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.बावजूद इसके बहुत से लोग अनभिज्ञ बने हुए हैं. लेकिन काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक ताराजीवनपुर के मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने इसका बीड़ा उठाते हुए बैंक में भीड़ के बावजूद प्रत्येक ग्राहकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप लोड कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग,लॉक डाउन का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहकों का सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप बैंक में प्रत्येक लोगों को कोरोना वायरस फैलने से बचाव के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोग्य सेतु ऐप लोड कराया जा रहा है. ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हो सके.