चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट:
जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत चहल के निर्देश पर जिले की समस्त देशी, अंग्रेजी , बियर व मॉडलशॉप को सील करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ क्षेत्र के कई दुकानों को सील किया जा चुका है. उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार व आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह ने कुल 96 दुकानों में मंगलवार को 46 दुकाने सील किया था. बुधवार को दूसरे दिन 50 दुकानों को सील किया गया इनमें सकलडीहा,चतुर्भुजपुर,पटपरा,कैली, भुपौली, ताराजीवनपुर सहित कई अन्य जगह की अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानें शामिल हैं.
इस मौके पर दिवान अशोक प्रजापति, अजय कुमार, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य रहे।