चन्दौली लॉक डाउन: 28 अप्रैल से जिले में घर-घर बांटा जाएगा लाभार्थियों को बाल पुष्टाहार ब्लॉकवार रोस्टर तय, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

चन्दौली लॉक डाउन: 28 अप्रैल से जिले में घर-घर बांटा जाएगा लाभार्थियों को बाल पुष्टाहार ब्लॉकवार रोस्टर तय, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

चन्दौली। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार ने कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों को डोर टू डोर पोषाहार वितरण के निर्देश दिए गए हैं।   करोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है। जिसके कारण प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैँ। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों की इम्यूनिटी बनाए रखने की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लॉक डाउन के दौरान पोषाहार वितरण में पर्याप्त पारदर्शिता रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा  लाभार्थियों को घर-घर जाकर पोषाहार वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्दौली ने बताया है कि जिन परियोजनाओं में पोषाहार प्राप्त हो गया है उन परियोजनाओं का रोस्टर  विकासखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों की दिनांक 28 अप्रैल से 4 मई तक वितरण हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है , साथ ही रोस्टर की सूचना संबंधित माननीय सांसद एवं माननीय विधायक गण को भी दे दी गई है। चन्दौली में विभिन्न ब्लाकों में पुष्टाहार वितरण की तिथियां इस प्रकार है। जहां चकिया में 28 अप्रैल से 1 मई तक, वहीं शहाबगंज में 28 अप्रैल से 2 मई तक, नौगढ़ में 28 से 30 अप्रैल, बरहनी में 27 अप्रैल से 1 मई तक, सदर ब्लॉक में 27 अप्रैल से 4 मई तक, नियामताबद में 28 अप्रैल से 1 मई तक, सकलडीह में 28 अप्रैल से 4 मई तक, धानापुर में 28 अप्रैल से 2 मई तक और नगर में 30 अप्रैल से 4 मई तक बाल पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा। इस दौरान 3 मई को कहीं भी पुष्टाहार वितरित नहीं होगा।