चन्दौली के युवक ने गुजरात के बलसाड़ में दम तोड़ा, क्षेत्र में शोक की लहर

चन्दौली के युवक ने गुजरात के बलसाड़ में दम तोड़ा, क्षेत्र में शोक की लहर

 लखनऊ। जनपद चन्दौली के इलिया क्षेत्र में खखड़ा गांव का रहने वाला सूर्या नामक 22 वर्षीय युवक ने गुजरात के बलसाड़ में शनिवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मृत युवक को गुजरात में एक पखवारे से बुखार आ रहा था। लाकडॉउन के कारण उसका समय से इलाज नहीं हो पाया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो साथियों ने 18 अप्रैल को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मगर युवक की इलाज के दौरान आज सुबह 25 अप्रैल को मौत हो गई। बताते हैं कि इसी युवक से घर का पूरा खर्च चलता था। परिवारीजनों के लिए ही वह युवक बलसाड़ जिले में स्थित निजी कम्पनी में लोहे की पाइप बनाने का काम करता था। खबर है कि मृतक आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार के खर्च की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के कारण युवक का शव भी गांव नहीं लाया जा सका है। युवक के मौत की खबर मिलते ही सफाई कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार मिथलेश, सद्दाम खां, रमेश, चन्द्रमा, घासी राम, गुड्डू सिंह, अनिल, श्याम बिहारी आदि जनप्रतिनिधि व  समाज सेवक परिवार के लोगों को सांत्वना व आर्थिक मदद देने पहुंच गए। इस घटना से सभी दुःखी है।