चन्दौली। जनपद में पुलिस के हाथ आज एक और सफलता लगी है। ऐसा लगता है कि चन्दौली पुलिस अब एक्शन के मूड में आ गई है। खबर है कि बिहार से गांजा की तस्करी करके चन्दौली व आसपास क्षेत्रों में ऊंचे दामों की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने पकड़ा हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्करों को रेलवे चौकी प्रभारी विपिन सिंह, उप निरीक्षक धनराज सिंह और उनकी टीम ने गांजा तस्करों को छितमपुर रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ़्तार किया है। इनके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ करने जुटी हुई है।