पीएम मोदी ने आज पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ को लगा दिया फोन, पूछा कैसे हैं प्रयागराज के लोग

पीएम मोदी ने आज पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ को लगा दिया फोन, पूछा कैसे हैं प्रयागराज के लोग

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से फोन लगा दिया। पीएम ने इस दौरान पूर्व राज्यपाल के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के साथ ही यह भी पूछा कि प्रयागराज के लोग कैसे हैं। यह बातचीत तकरीबन पांच मिनट तक हुई। इस दौरान पूर्व राज्यपाल ने पीएम को बताया कि ईश्वर की कृपा से प्रयागराज अब कोरोना मुक्त हो गया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई तैयारी एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया। आज गुरुवार की सुबह 8.40 बजे आए फोन पर पूर्व राज्यपाल ने पीएम को बताया कि लोकल प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यवस्था से वह काफी संतुष्ट हैं। यही वजह है कि कोई कोरोना मरीज यहां नहीं हैं। अगर व्यवस्था में गड़बड़ी होती तो यहां भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होना तय था।
प्रधानमंत्री ने पूर्व राज्यपाल केशर नाथ त्रिपाठी से यह भी पूछा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भाजपा एवं अन्य संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है या नहीं। इस पर पूर्व राज्यपाल ने पीएम को बताया कि प्रयागराज में भाजपा एवं अन्य समाजसेवी संगठन एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन,भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाई जा रही हैं। केशरी नाथ ने पीएम को बताया कि इस कार्य में उनके पुत्र नीरज त्रिपाठी एवं बहु कविता भी अपना पूरा सहयोग कर रही है।