जूनियर कांस्टेबल ने अधिकारियों को बंधक बनाया, लगातार कर रहा है फायरिंग , मामला पश्चिम बंगाल का है

जूनियर कांस्टेबल ने अधिकारियों को बंधक बनाया, लगातार कर रहा है फायरिंग , मामला पश्चिम बंगाल का है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक जूनियर कांस्टेबल ने झारग्राम पुलिस लाइन में कई पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया है। कांस्टेबल का नाम रतन कुमार बताया जा रहा है । जूनियर कांस्टेबल ने जहाँ बंदी बनाया है वह उस इमारत की छत है। उसने कई पुरुष और महिला अधिकारियों को बंदी बनाया है। रतन लाल किसी को भी इमारत में घुसने नहीं दे रहा है और ना ही किसो की बाहर जाने दे रहा है। फिलहाल इमारत में बंधक बनाकर रखे गए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि जूनियर पुलिस कांस्टेबल ने यह कदम क्यों उठाया है। 
सूत्रों के हवाले के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल पिछले एक घंटे से पुलिस लाइन के शस्त्रागार की छत से एके 47 से लगातार फायरिंग कर रहा है। पुलिस कांस्टेबल कम से कम 50 राउंड फायर कर चुका है। घटनास्थल पर कमांडो और एंटी माइन्स वाहन स्पॉट पहुंच चुके हैं। बहुत तेजी से फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। अधिकारी पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर उस युवक की क्या मांग है औए वह ऐसा क्यों कर रहा है।