कोरोना संक्रमण: अगर स्मार्ट फोन नहीं तो इस नंबर पर कॉल करें, वन मोबाइल एप भी पहुंचाएगा सूचना

कोरोना संक्रमण: अगर स्मार्ट फोन नहीं तो इस नंबर पर कॉल करें, वन मोबाइल एप भी पहुंचाएगा सूचना

Luchnow (उत्तर प्रदेश), पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। कोरोना संक्रमण के दौर में इस समय किसी भी सूचना के लिए अगर आप के पास स्मार्ट फोन नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं। लखनऊ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9650682159 भी जारी किया गया है। जिसपर आप भोजन के लिए, राशन के लिए कॉल कर सकते। कोई मदद चाहिए तो बता सकते हैं। कमिश्नर मुकेश मेश्राम, डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सिस्टम को बेहतर करने के कई सुझाव भी दिए। जबकि
इसके साथ ही, लखनऊ वन नाम का एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इस सिटीजन मोबाइल एप से कोई भी कोरोना का सेल्फ असेस्मेंट कर सकता है। कुछ आसान सवाल देकर जान सकता है कि कोरोना के लक्षण हैं या नहीं। अगर डॉक्टर की सहायता की ज़रूरत है, तो भी आसानी से मिलेगी। इतना ही नहीं, इस एप से ही जिला प्रशासन तक अपनी बात और ज़रूरत भी बता सकते हैं। जैसे खाना मिला या नहीं। राशन चाहिए या खाना। अगर कोई आसपास कोरोना संदिग्ध है तो उसकी जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। यानी ये सिटीजन मोबाइल एप काफी काम का है।