लॉक डाउन के दौरान कुपोषित बच्चों का ख्याल रखना मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का यह एक भगीरथ प्रयास : जिलाधिकारी चन्दौली

लॉक डाउन के दौरान कुपोषित बच्चों का ख्याल रखना मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का यह एक भगीरथ प्रयास : जिलाधिकारी चन्दौली

चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव। जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कुपोषित बच्चों का ध्यान रखना यह एक भगीरथ प्रयास है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से लगातार चल रहे खाद्य सामग्री वितरण व्यवस्था को बढ़ाते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट  का सोमवार को सेवा कार्य का 32वां दिन था। 
जनपद के कुपोषित बालकों को इस महामारी काल में कुपोषण से बचाने के लिए ' कुपोषण से बचाव ' अभियान के अन्तर्गत नौगढ़ के लगभग एक सौ कुपोषित बच्चों को 2 किलो प्रति बालक के हिसाब से शुद्ध घी से बना बेसन के लड्डू का वितरण किया और साथ ही बालकों के परिजनों को प्रचुर मात्रा में खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।।                                                         एसपी चन्दौली ने कहा- बालकों को कुपोषण से दूर रखना एक गंभीर चुनौती: इस मौके पर चन्दौली पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल ने कहा कि यह कार्य अपने आप में एक चुनौती है, इस चुनौती से लड़ते हुए सेवा ट्रस्ट के लोग इस कार्य को पूरा कर रहे हैं। यह बहुत नेक काम है जो आज सभी को ऐसे कार्य करने की प्रेरणा देता है
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अथक प्रयास एवम् संयोजन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी. एन. सिंह ने इन कुपोषित बालकों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए गोद ले रखा है और समय- समय पर इनके पोषण के लिए सहायता देती आ रही है।
'कुपोषण से बचाव ' के इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि विपरीत एवम् प्रतिकूल परिस्थितियों में रहने वाले इन कुपोषित बालकों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए आगे भी प्रयास जारी रखा जाएगा। साथ ही शासन के साथ सहयोग करने की बात कहीं।
इस मौके पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी, विनोद मौर्य, सतीश मौर्य, चंद्रिका सिंह यादव, रंजीत मौर्य नीलू, डा.धनन्जय  सिंह, प्रखर सिंह,रामनाथ जी, रंजीत सिंह (बबलू )मौर्य, सुमंत मौर्य, अरविंद पाण्डेय,दिनेश सेठ, संजीव कुमार सिंह, बंशनरायन यादव, राम जन्म यादव, राम आशीष यादव,मार्तण्ड गुप्ता,रिंकू विश्वकर्मा, आनंद मौर्य, अजय सिंह इत्यादि लोगो ने सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार श्री आनंद कुमार, सी ओ नौगढ़, थानाध्यक्ष नौगढ़, थानाध्यक्ष चकरघट्ठ, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Tags