गंगा किनारे घाट पर क्या दाह संस्कार की फेंकी हुई थी क्षत-विक्षत लाश!

गंगा किनारे घाट पर क्या दाह संस्कार की फेंकी हुई थी क्षत-विक्षत लाश!

चन्दौली। कोरोना वायरस की महामारी में अगर कहीं कोई लाश देखी जा रही है तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो जा रहा है। इस समय हालत यह है कि पुलिस भी चौकन्नी हो जाती है। एक ऐसा ही मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोपौली पुलिस चौकी क्षेत्र का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को रौना गांव के समीप क्षत-विक्षत हालत में अधेड़ महिला का शव गंगा किनारे देखा गया। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव के समीप वाराणसी की तरफ से बहकर एक अधेड़ महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में गंगा किनारे घाट पर लग गया था। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इस संबंध में अलीनगर के भूपौली चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि शव को देखने ऐसा लग रहा था कि उसका अंतिम संस्कार की नियत से गंगा में प्रवाह किया गया है। पता चला है कि देर शाम तक यह जानकारी नहीं हो पाई की वह लाश कहां से पहुंची। पुलिस भी यह मानकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई की दाह संस्कार के लिए भी लोग शवों को गंगा में डालते रहते हैं।