बिहार बार्डर: प्रवासी मजदूरों में सतीश बांट रहे भोजन का पैकेट, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा

बिहार बार्डर: प्रवासी मजदूरों में सतीश बांट रहे भोजन का पैकेट, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा

 दुर्गावती (बिहार), रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर सीमा पर प्रवासी मजदूरों के बीच 15 वें दिन समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा भोजन का पैकेट वितरण किया गया. सतीश यादव के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट वितरण के साथ बिस्कुट भी दिया जाता  है वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों का बिहार में आने का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन कभी पैदल के रास्ते तो कभी साइकिल सवार होकर बिहार में जाते नजर आ रहे हैं. पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण जहां साधन नहीं मिल रहा है वहीं विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर साइकिल को ही अपना वाहन बना लिया है.
और चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे गरीब असहाय तबके के लोग साइकिल को चलाते-चलाते थक जा रहे हैं.
और जब यूपी बिहार बॉर्डर सीमा पर पहुंच रहे हैं तो वहां सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है. जहां प्रवासी मजदूर भोजन करने के बाद  कुछ राहत कि सांस ले रहे हैं। समाजसेवियों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने के बाद ही बिहार में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जहां प्रवासी मजदूरों ने सतीश यादव के कार्य की सराहना करते हुए  आभार व्यक्त कर रहे हैं.