चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: अलीनगर थाना क्षेत्र के धूस खास गांव में तालाब से मछली मारने को लेकर दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए. यह संयोग रहा कि ग्राम प्रधान विजय मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया.
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर निर्माण का कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पिछले दिनों कार्यदायी संस्था डीएफसीसीआईएल कंपनी को मिट्टी खुदाई के लिए क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के तालाबों का परमिशन दे रखा है. जिसके लिए धूसखास गांव के तालाब की खुदाई के लिए पानी निकासी पंपसेट द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान तालाब से मछली मारने वालों की भीड़ गांव में एकत्रित हो रही है. बुधवार को धूसखास गांव सहित रेवसा बंजरिया के भी कुछ युवक मछली पकड़ने के लिए तालाब पर पहुंच गए. धूसखास के ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. यह देख तत्काल ग्राम प्रधान विजय मिश्रा ने हस्तक्षेप किया. उसके बाद मामला शांत हुआ. ग्राम प्रधान विजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधानों के बगैर संज्ञान में लाए ही क्षेत्र के रेवसा, लौंडा,महरो, बसनी, गोधना ,रामपुर सहित धूसखास गांव के तालाबों की मिट्टी खुदाई के लिए परमिशन ठेकेदार को दे दिया गया है, जबकि गांव में लॉक डाउन में बेरोजगार पड़े मजदूर रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं .