चन्दौली News Desk रिपोर्ट -पीर मोहम्मद : ग्राम्या संस्थान के द्वारा जन जागरूकता हेतु गांव में वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर दीवाल लेखन का कार्य किया जा रहा है। दीवाल लेखन से गांव में कोविड 19 के खतरों के लक्षण को लेकर समझ बढ़ेगी और लोग बचने का प्रयास करेंगे।
लोग लॉक डाउन के नियम का पालन करेंगे और समुदाय में लोगों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जा रहा है और दीवालों पर लिखा जा रहा है यह नारा । नियमित मास्क लगाना है--
कोरोना को देश से भागना है।
लॉककडाउन का पालन करना है,
घर से बाहर नहीं निकालना है।