मनरेगा के तहत काम मिलने से मजूदरों में हर्ष, सीधे खाते में भेजी जा रही मजदूरी की राशि

मनरेगा के तहत काम मिलने से मजूदरों में हर्ष, सीधे खाते में भेजी जा रही मजदूरी की राशि


 चन्दौली, News Desk: लॉक डाउन में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को काम न मिलने से मायूस थे. जिला प्रशासन की अनुमति से मनरेगा के तहत कार्य शुरू होने से मजदूरों के चेहरे खिल गए हैं. जनपद के सकलडीहा विकास खंड के बरठी व दिघवट गांव में बीते एक सप्ताह से सैकड़ों मजदूरों  नालों व बाहा की खुदाई में जुटे हुए हैं.

कोविड 19 को लेकर पूरे देश में एक माह से अधिक समय से लॉक डाउन लगा हुआ है. जिसके कारण गांव- गांव में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. शासन के निर्देश पर मजूदरों को काम दिलाने के आदेश मिलते ही डिप्टी कमिश्नर मनरेगा की संस्तुति पर बीडीओ द्वारा विकास खंड के कई गांवों में मनरेगा के तहत कार्य शुरू करना शुरू कर दिया गया है. ग्राम सभा बरठी व दिघवट गांव में बीते दो दिनों से दो सौ से तीन सौ मजदूरों को काम मुहैया कराया जा रहा है जिससे उनमें काफी हर्ष व्याप्त है. इस बावत बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर ने बताया कि शासन के निर्देश पर मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य काम दिया जा रहा है. मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है.