चन्दौली, News Desk: मंगलवार को चार आगनबाड़ी केन्द्र का पोषाहार लेकर जा रहे टेम्पू में अचानक आग लग जाने से दर्जनों पैकेट पोषाहार बर्बाद हो गया। घटना की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गया। चालक की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका।
लॉक डाउन के दौरान गांव में गरीब परिवार के बच्चों को डोर टू डोर पोषाहार देने का निर्देश जारी हुआ है। मंगलवार को फगुईया गांव के चार आगनबाड़ी सेंटर का दर्जनों बोरी सत्तू और पोषाहार लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय से एक टेम्पो जा रहा था. भोजापुर रेलवे क्रासिंग बंद होने पर टेम्पू चालक थोड़ी दूर पहले ही छाया देखकर रोक लिया। इसी बीच पीछे से आ रहे बाईक सवार की नजर पीछे से धूं धूंकर जल रहे टेम्पो पर पड़ी तो वह इसकी जानकारी चालक अरविंद कुमार को दी। फिर चालक की तत्पतरा से आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक दर्जनों पैकेट बच्चों का पोषाहार बर्बाद हो गया था. अब इस बर्बाद हुए पुष्टाहार की विभाग कैसे पूर्ति करेगा वह वहीं जाने. इस बाबत जब सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित से पूछ गया तो उन्होंने बताया कि लापरवाही की जांच करायी जायेगी. डोर टू डोर पहुंचाने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. चर्चा है कि इस लापरवाही पर ठेकेदार को हटाया भी जा सकता है.